Choti Diwali: नरक चतुर्दशी पर माता लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें

पंचांग के अनुसार, नरक चतुर्दशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी

नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली, यम चतुर्दशी, नरक चौदस और रुप चौदस के नाम से भी जाना जाता है

नरक चतुर्दशी के दिन यम का दीपक जलाया जाता है और कुल 12 दीपक जलाए जाते हैं

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था

मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को कुछ चीजें अर्पित करने से धन में वृद्धि होती है

नरक चौदस पर माता लक्ष्मी को शाम के पूजन के समय 3 चीजें 14 की संख्या में अर्पित करें

मां लक्ष्मी जी को 14 गोमती चक्र, 14 कौड़ियां और 14 कमल गट्टे तिलक और चंदन लगाकर अर्पित करें और अपने कष्टों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें

इसके साथ ही 4 मुंह वाला दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा में प्रज्वलित करें

घर पर कैसे बनाएं बिना अंडे का स्वादिष्ट Truffle Cake?

5 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है लहसुन की ये चटपटी चटनी

आटे का ये स्क्रब मिनटों में दूर कर देगा शरीर की टैनिंग

Webstories.prabhasakshi.com Home