अब WhatsApp Status पर म्यूजिक के साथ फोटो भी लगा सकते हैं, जानिए कैसे

हाल ही में मेटा ओनरशिप WhatsApp ने एक नया फीचर जोड़ा है, इससे अब यूजर अपने स्टेटस अपडेट में म्यूजिक जोड़ सकते हैं

यह फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध था, अब WhatsApp यूजर्स को भी मिलेगा

स्टेटस एक इमेज या शॉर्ट वीडियो होता है, जिसे यूजर एक निश्चित अवधि तक शेयर करते हैं, जिसके बाद यह गायब हो जाता है

आपको बता दें कि, यह यूजर की प्रोफाइल पिक्चर में भी दिखाई देता है

नया म्यूजिक अपडेट धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में यह दुनियाभर के यूजर्स तक पहुंच जाएगा

STEP 1: सबसे पहले, अपने स्टेटस के लिए अपनी पसंद की फोटो या वीडियो लगाएं

STEP 2: फिर, फोटो और वीडियो पर गाना जोड़ने के लिए संगीत आइकन पर टैप करें

STEP 3: जिस गाने का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके बगल में तीर पर टैप करें

STEP 4: अब आपकी तस्वीर पर म्यूजिक एड हो गया है और अब आप अपनी तस्वीर या वीडियो को अपलोड कर सकते हैं

Grok से मुफ्त में बनाएं ChatGPT जैसी GHIBLI स्टाइल इमेज

CHATGPT से GHIBLI स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाना सीखें

इन सीक्रेट्स तरकीबों से YouTube पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home