Border-Gavaskar Trophy के दौरान इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट

मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं। इनमें से एक भारत ने तो एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। 

वहीं तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया जो कि ड्रॉ रहा। इस टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 

हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अश्विन रिटायरमेंट लेने वाले एकलोते भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि उनके अलावा एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

अनिल कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 2008 में संन्यास लिया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया था जिसके बाद अनिल कुंबले ने संन्यास का ऐलान किया था। 


सौरव गांगुली

2008 में ही सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट नागपुर में खेला गया था। जिसके बाद सौरव गांगुली ने संन्यास का ऐलान किया था। इस तरह 2008 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दो दिग्गजों ने संन्यास लिया था। 

राहुल द्रविड़

2011-12 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद राहुल द्रविड़ ने भी संन्यास का ऐलान किया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था। जिसके बाद द्रविड़ ने संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, वह व्हाइट गेंद क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे। 


वीवीएस लक्ष्मण

2011-12 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था और संन्यास ले लिया था। 

एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2014 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। धोनी ने सीरीज के बीच में संन्यास लिया था। 

रविचंद्रन अश्विन

2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की। 

Boxing Day Test में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टीम इंडिया में ये खिलाड़ी हो सकते हैं R Ashwin का रिप्लेसमेंट

R Ashwin Net Worth: आर अश्विन करते हैं तगड़ी कमाई, 100 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ

Webstories.prabhasakshi.com Home