ये विदेशी खिलाड़ी कभी नहीं खेले IPL, एक ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए किया रजिस्टर  

आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जद्दा में होगी। 

 नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें इंग्लैंड के 52  खिलाड़ी हैं। 

 स्टुअर्ट ब्रॉड- इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने कभी आईपीएल नहीं खेला। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 604 विकेट, वनडे में 178 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए। 

एलिस्टर कुक- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज सर एलिस्टर कुक ने भी कभी आईपीएल में नहीं खेला। जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो कुक जैसे संयम से खेलने वाले बल्लेबाज भी इस लीग का हिस्सा था, लेकिन कुख ने कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। 

जोनाथन ट्रॉट- मौजूदा समय में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट एक समय इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा थे। जोनाथन ट्रॉट ने भी कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। 

ग्रीम स्वान- अपनी जादुई स्पिन से बड़े-बडे़ बल्लेबाजों को ढेर करने वाले ग्रीम स्वान एक शानदार ऑफ स्पिनर थे। स्वान ने भी कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। 

जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस बार ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। 

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, Deepti Sharma ने भारत के विश्व कप सपने को किया साकार

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home