कोई भी मंत्री या पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ नहीं जा सकता - KC Venugopal
भोजनालयों में मालिकों के नाम प्रदर्शित करने संबंधी बयान पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस की ओर से दिल्ली तलब किया गया है।
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह की मुलाकात केसी वेणुगोपाल से हुई है। इस मुलाकात के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी की भावनाओं को मजबूती से व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि कोई भी मंत्री या पार्टी पदाधिकारी पार्टी की नीतियों और विचारधारा के खिलाफ नहीं जा सकता। राहुल गांधी नफरत के खिलाफ प्यार और स्नेह फैला रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा कि सिंह ने मुझे बताया कि मीडिया ने उन्हें गलत तरीके से उद्धृत किया और ऐसा कोई इरादा नहीं था।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल स्पष्ट लहजे में कहा कि हम नफरत पैदा नहीं कर सकते हम एकता में विश्वास करते हैं।
तो वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा चर्चा पार्टी को लेकर थी कि हम संगठनात्मक गतिविधियों को और कैसे बढ़ाएं, संगठन को कैसे मजबूत करें।
उन्होंने यह भी कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हिमाचल के हितों की रक्षा करना और उसे आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है और हम इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे।