Nishikant का सोरेन पर निशाना - 'झारखंड अब इस्लामिक राज्य, बांग्लादेश में विलय कर देंगे'

हेमंत सोरेन सरकार ने एक आदेश में शाम चार बजे छुट्टी और जुम्मे के दिन नमाज पढ़ने के लिए विशेष छुट्टी का जिक्र है।

अब इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार किया है।

निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा कि झारखंड अब इस्लामिक राज्य है, 2007 में यह आदेश भी कांग्रेस के सरकार में ही लागू हुआ था।

दुबे ने आगे लिखा कि यही बताता है कि स्कूल जहाँ ज़बरदस्ती उर्दू लगा व रविवार के बदले शुक्रवार छुट्टी होती है उसकी संख्या हज़ारों में है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनसांख्यिकी बदल गई है, संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 45% से 28% हो गयी है।

बीजेपी नेता ने कहा कि मुसलमानों की आबादी 9% से बढ़कर 24% हो गई है। अगर आदिवासी विलुप्त हो गये तो हम कैसी राजनीति करेंगे?

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये बढ़ रहे हैं। सरकार उन्हें खुश करने के लिए क्या कर रही है इसकी परतें खुलती जा रही हैं।

विधायक कर रहे हैं DK Shivakumar को Karnataka का सीएम बनाने की मांग!

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Webstories.prabhasakshi.com Home