फिल्मों में कदम रखने को तैयार हैं Nimrit Kaur Ahluwalia

निमृत कौर अहलूवालिया जल्द ही पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार से फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं

इस फिल्म में, अभिनेत्री के साथ पंजाबी गायक-अभिनेता गुरु रंधावा अभिनय करते नजर आने वाले हैं

कई कलाकार टीवी से फिल्मों में आते ही 'टीवी अभिनेता' का टैग अपने नाम के आगे से हटाने की कोशिश करते हैं

इसपर निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा कि वह टेलीविजन में अपनी जड़ों को स्वीकार करने से नहीं कतराती हैं

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही माध्यमों के बीच कभी अंतर नहीं किया, मैं इस मायने में अड़ी हुई नहीं हूं....

....लेकिन इसका बहुत कुछ कंडीशनिंग से लेना-देना है, मैं ऐसी कोई नहीं हूं जो इस माहौल या इस जगह में पली-बढ़ी हो....

.... मुझे ऐसे माहौल में पाला गया है जहां हमें हमेशा यही बताया जाता है कि हमारे पास जो भी संसाधन हैं....

....उनका सबसे अच्छा इस्तेमाल करना चाहिए और टेलीविज़न ने ही मुझे बनाया और मुझे देखा....

....इसने मुझे मेरा पहला अवसर दिया और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी

Vijay Varma से पहले इन हस्तियों के साथ जुड़ चुका है Tamannaah Bhatia का नाम

Mohammed Siraj को डेट कर रही हैं Mahira Sharma?

Mahashivratri Special: महादेव का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए ये अभिनेता

Webstories.prabhasakshi.com Home