बॉलीवुड में नए इच्छाधारी नाग की एंट्री, दर्शकों में उत्साह बढ़ा

दोस्ताना 2 के विवाद के बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक साथ काम करने वाले हैं

बॉलीवुड के दिल की धड़कन कार्तिक जल्द ही जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगे

आर्यन करण जौहर की अगली फिल्म नागजिला में इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद की भूमिका निभाएंगे

This browser does not support the video element.

सोमवार को जारी किए गए अनाउंसमेंट वीडियो में, कार्तिक का लुक और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गयी

नागजिला अगले साल नाग पंचमी यानी 14 अगस्त 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी

नागजिला का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया जा रहा है

इसके अलावा करण और कार्तिक 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में भी साथ काम करने वाले हैं

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं Manav Kaul, हिमालय में शूट करेंगे फिल्म

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home