धोखाधड़ी और रिश्वत लेने के आरोप में नेतन्याहू ने दी गवाही

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के मुकदमे में गवाही देने के लिए पहली बार गवाही दी

बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव जिला अदालत में पहुंचकर गवाही देने गए और आत्मविश्वास से लबरेज दिखे

बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षा के कारण रक्षा मुख्यालय से 15 मिनट की पैदल दूरी पर एक भूमिगत अदालत कक्ष में बुलाया गया

नेतन्याहू के वकील अमित हदाद ने न्यायाधीशों से कहा कि जांच में मूलभूत खामियां हैं

गवाही के बाद तय है कि नेतन्याहू को अदालत और युद्ध के बीच हफ्तों तक जूझना पड़ सकता है

75 वर्षीय नेतन्याहू इज़राइल के पहले मौजूदा प्रधानमंत्री हैं जिन पर किसी अपराध का आरोप लगा है

नेतन्याहू वर्ष 2009 से लगातार सत्ता पर काबिज हैं और लंबे समय तक सेवा करने वाले नेता है

Pakistan-Saudi Arabia की डील पर क्या बोला भारत?

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Webstories.prabhasakshi.com Home