टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar
मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ अपने हालिया लुक की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रही है
दरअसल, नेहा ने परफॉरमेंस के दौरान एक सफेद फुल-स्लीव फिटेड क्रॉप टॉप के ऊपर एक ब्लू ब्रालेट स्टाइल टॉप पहना था
इतना ही नहीं, गायिका ने लुक को कमप्लीट करने के लिए बैगी ग्रे स्वेटपैंट और इसके अंदर उन्होंने ब्लू ट्रैक शॉर्ट्स पहनी थी
जैसे ही नेहा का ये लुक सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए
सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने गायिका के टॉप के ऊपर ब्रा पहनने के लिए उनकी आलोचना की
एक यूजर ने लिखा कि इसने (नेहा) तो अंदर का बाहर या बाहर का अंदर पहन लिया है
एक यूजर ने लिखा कि नेहा हॉलीवुड गायक जस्टिन बीबर की बहन लग रही है