World Athletics Championship: फाइनल में भिडे़ंगे Neeraj Chopra और Arshad Nadeem 

This browser does not support the video element.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। क्वालिफिकेशन राउंड के शीर्ष 12 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

ग्रुप ए में शामिल नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का बेहतरीन थ्रो फेंककर गुरुवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 

नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता के डिफेंडिंग चैंपियन हैं और खिताब का बचाव करना चाहेंगे।

वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी तीसरे राउंड में 85.28 मीटर थ्रो कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने पहले प्रयास में 76.99 मीटर थ्रो किया। जबकि दूसरे राउंड में 74.17 मीटर थ्रो किया था। 

इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 18 सितंबर को होगा इसके लिए कुल 12 एथलीट ने क्वालीफाई किया है। 

इसके अलावा भारत के लिए नीरज चोपड़ा के अलावा सचिन यादव ने भी फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में एंडरसन पीटर, जूलियन वीबर, जुलियस येगो, डेविड वैगनर जैसे धुरंधर भी नीरज को टक्कर देंगे। 

इस दौरान एंडरसन पीटर्स ने सीजन का बेस्ट 89.53 मीटर का थ्रो कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पीटर्स का सभी 12 एथलीट्स में सबसे बेस्ट स्कोर था। 

उनके बाद जुआन वेबर ने 87.21 मीटर भाला फेंका, जो कि दूसरे नंबर का बेस्ट था। 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Happy Birthday Surya kumar Yadav: 35 बरस के हुए सूर्या, जानें ये 5 लाजवाब रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home