Navina Bole ने Sajid Khan पर लगाए गंभीर आरोप

अभिनेत्री नवीना बोले ने निर्देशक साजिद खान से मुलाकात के अपने अनुभव के बारे में बताया

सुभोजित घोष के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं

अभिनेत्री ने दावा किया कि जब वह साजिद से मिलने गई थीं, तो उन्होंने उनसे अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था

नवीना ने कहा, 'एक बहुत ही भयानक आदमी है, जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, जिसका नाम साजिद खान है....

....जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई, तो उसने वाकई हद कर दी, मैं वास्तव में उत्साहित थी जब उसने मुझे बुलाया और फिर....

....उसने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अपने लिंगरी में क्यों नहीं बैठती? मुझे देखना है कि तुम अपने शरीर में कितनी सहज हो....

....मैं 2004, 2006 की बात कर रही हूं

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Priyanka Chopra को क्यों याद आए Tom Cruise और Akshay Kumar?

Shefali Jariwala की मौत कैसे हुई, इस इतना सस्पेंस क्यों?

Webstories.prabhasakshi.com Home