Navina Bole ने Sajid Khan पर लगाए गंभीर आरोप

अभिनेत्री नवीना बोले ने निर्देशक साजिद खान से मुलाकात के अपने अनुभव के बारे में बताया

सुभोजित घोष के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं

अभिनेत्री ने दावा किया कि जब वह साजिद से मिलने गई थीं, तो उन्होंने उनसे अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था

नवीना ने कहा, 'एक बहुत ही भयानक आदमी है, जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, जिसका नाम साजिद खान है....

....जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई, तो उसने वाकई हद कर दी, मैं वास्तव में उत्साहित थी जब उसने मुझे बुलाया और फिर....

....उसने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अपने लिंगरी में क्यों नहीं बैठती? मुझे देखना है कि तुम अपने शरीर में कितनी सहज हो....

....मैं 2004, 2006 की बात कर रही हूं

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का ₹400 करोड़ का घर

IMDb Star List: शाहरुख, दीपिका को पछाड़कर अहान पांडे और अनीत पड्डा बने नंबर 1

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू ने शुरू किया नया सफर

Webstories.prabhasakshi.com Home