NASA ने साझा की Jupiter से जुड़ी रोचक जानकारी

बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, जिसमें 1000 पृथ्वी एक साथ समा सकती है

बृहस्पति सबसे पुराना ग्रह भी है, जो 4.5 अरब साल पहले सूर्य के निर्माण से बची धूल और गैसों से बना है

बता दें, सौरमंडल में बृहस्पति का दिन सबसे छोटा होता है, यह हर 10.5 घंटे में एक बार घूमता है

बृहस्पति हमारे सूर्य से लगभग 484 मिलियन मील की दूरी पर परिक्रमा करता है

सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में बृहस्पति को लगभग 12 पृथ्वी वर्ष लगते हैं

बृहस्पति एक गैसीय ग्रह है और इसलिए इसकी सतह पृथ्वी जैसी नहीं है

बृहस्पति का वायुमंडल मुख्यतः हाइड्रोजन और हीलियम से बना है, इसके 75 से ज्यादा चंद्रमा हैं

1979 में वायेजर मिशन ने बृहस्पति के धुंधले वलय तंत्र की खोज की थी

नौ अंतरिक्ष यान बृहस्पति पर गए हैं और सात ने उड़ान भरी और दो ने गैसीय ग्रह की परिक्रमा की, सबसे हाल ही में जूनो 2016 में बृहस्पति पर पहुंचा था

बृहस्पति पर जीवन संभव नहीं है, लेकिन इसके कुछ चंद्रमाओं की सतह के नीचे महासागर हैं, जो जीवन संभव बना सकते हैं

बृहस्पति का ग्रेट रेड स्पॉट एक विशाल तूफान है, जो पृथ्वी के आकार से लगभग दोगुना है और एक सदी से भी ज़्यादा समय से चल रहा है

Grok से मुफ्त में बनाएं ChatGPT जैसी GHIBLI स्टाइल इमेज

CHATGPT से GHIBLI स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाना सीखें

इन सीक्रेट्स तरकीबों से YouTube पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home