Varanasi में बोले JP Nadda - उदासीन हो चुके लोगों को Modi ने दिलाया विश्वास

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी में विद्वत बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले देश का नागरिक राजनीति के प्रति उदासीन हो चुका था, उसका विश्वास टूट चुका था।

उन्होंने कहा, जब राजनीति में लोकमत उदासीन हो जाए, तो वो प्रजातंत्र के लिए खतरा बन जाता है। लेकिन 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने साधारण नागरिक में एक विश्वास पैदा किया।

नड्डा ने कहा कि लंबे समय तक भारतीय राजनीति का अर्थ था, फूट डालो राज करो और सबके नाम पर वोट मांगो और सरकार बन जाए, तो किसी जाति के बन जाओ।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि यहां आपने दो पार्टियों की सरकार देखी है, जिन्होंने सबका मत लिया और बाद में एक जाति का बन के रह गईं।

उन्होंने कहा कि आज दवाई मैन्युफैक्चरिंग में भारत दूसरे नंबर पर खड़ा है। सबसे सस्ती और असरदार दवाएं भारत बना रहा है। 126% एक्सपोर्ट बढ़ गया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि गांव, गरीब, वंचित, शोषित सभी का मोदी जी के नेतृत्व में सशक्तिकरण हुआ है। आज 2 लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है....

.... मोदी जी भारत का सामर्थ्य जानते थे। आज यहां सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहा है। दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजैक्शन आज भारत में होता है।

भारत में घर किराए पर लेने के लिए 10 सबसे महंगे शहर

UP में भाजपा के आपसी झगड़े को सुलझायेगा आरएसएस, दिल्ली में होगी चर्चा

Akhilesh Yadav के बयान पर केशव प्रसाद का पलटवार, बताया Congress का मोहरा

Webstories.prabhasakshi.com Home