Deepika Padukone के साथ रिलेशनशिप में थे Muzammil Ibrahim

मॉडल से अभिनेता बने मुज़म्मिल इब्राहिम ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की

टीवी होस्ट और पॉडकास्टर सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में बातचीत में मुजम्मिल ने दीपिका के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया

मुजम्मिल ने बताया की जब दीपिका मुंबई आईं तो दोनों ने दो साल तक डेट किया

उन्होंने खुलासा किया, 'हम तब बच्चे थे, हम बारिश में रिक्शा में डेट पर जाते थे, वह बहुत प्यारा था...

...मेरे पास उससे ज़्यादा पैसे थे क्योंकि मैं बेहतर कमाने लगा था, फिर मैंने एक कार खरीदी और वह इस बात से बहुत खुश थी...

...ये बातें बहुत यादगार हैं क्योंकि मैं तब से रिक्शा में डेट पर नहीं गया, और हम बहुत खुश थे, भले ही हमारे पास पैसे नहीं थे'

मुजम्मिल ने खुलासा किया कि उन्होंने ही दीपिका से ब्रेकअप किया था, हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई

काली ड्रेस पहनकर सुर्खियों में आईं Priyanka Chopra

10 महीने से फरार थी इंफ्लूएंसर Kirti Patel, Honey Trapping के आरोप में हुई गिरफ्तार

एक साथ Mumbai Airport से निकले Rashmika और Vijay, माजरा क्या है?

Webstories.prabhasakshi.com Home