Karwa Chauth 2024 । करवा माता की पूजा के लिए जरूर खरीदें ये चीजें

करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा माता की पूजा करती है

करवा माता की पूजा में कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करना बेहद जरुरी होता है, इनके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है

करवा चौथ पर आप भी अपने घर पर करवा माता की तस्वीर या फोटो लेकर जरुर आए

इसमें आप करवाचौथ की कथा, उससे जुड़ी तस्वीरें, चांद-सूरज और मां करवा की तस्वीर देख सकती है

कथा सुनते हुए या पूजा करते समय, एक सींक अपने पास जरुर रखें

करवाचौथ के दिन पूजा के दौरान सबसे जरुरी चीज करवा है

पूजा के दौरान इस करवे में पूजा के दौरान जल भर कर रखा जाता है, जिसके बाद शाम को चंद्रमा को जल देकर व्रत खोला जाता है

करवा चौथ पर मिट्टी या आटे के बने दीए से पूजा करना शुभ माना जाता है

करवा चौथ के खास दिन पर पूजा थाली तैयार करना जरुरी होता है

Karwa Chauth 2024 । इन चीजों का दान करने से मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

Diwali 2024 पर विनेगर की मदद से ऐसे चमकाएं लिविंग एरिया

पिंपल्स से लेकर झुर्रियों तक, कच्ची हल्दी से मिनटों में दूर होगी स्किन की कई समस्याएं

Webstories.prabhasakshi.com Home