Zeenat Aman की Live-In Relationship की सलाह पर Mumtaz का तंज

अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में लोगों को शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दी थी

जीनत अमान की सलाह पर उनकी को-स्टार और अभिनेत्री मुमताज का रिएक्शन आया है

मुमताज ने कहा कि वह जीनत अमान के विचारों से सहमत नहीं हैं और उन्हें रिश्ते पर सलाह नहीं देनी चाहिए

मुमताज ने कहा कि अगर लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप का चलन अपना लें तो विवाह की संस्था पूर्ण हो जाएगी

उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या लोग अपने बेटों की शादी उस महिला से करने के लिए तैयार होंगे जो अतीत में लिव-इन रिलेशनशिप में रही हो

उन्होंने यह भी कहा कि जीनत अमान अपने पति मजहर खान को कई सालों से जानती थीं...

...हालांकि, उनकी शादी 'नर्क जैसी' थी, इसलिए रिश्ते पर सलाह देने वाली जीनत अमान आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए

मुंबई को बंबई कहने पर Kapil Sharma को मिली MNS की धमकी

12 सितंबर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Saiyaara

बेटी Dua के पहने जन्मदिन के लिए Deepika Padukone ने अपने हाथों से बनाया केक

Webstories.prabhasakshi.com Home