Mrunal Thakur को हुआ Dhanush से प्यार, परिवार से भी हो चुकी मुलाकात

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अभिनेता धनुष के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं

दोनों की बातचीत का एक वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद उनके रिश्ते में होने की अफवाह उड़ी

कुछ समय बाद मृणाल और धनुष से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दोनों के रिश्ते में होने की पुष्टि की

सूत्र ने कहा कि यह सच है कि वे डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन यह अभी बहुत नया है और....

....वे अपने रिश्ते को सार्वजनिक या मीडिया के सामने आधिकारिक रूप से उजागर करने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं....

....वे बाहर घूमने-फिरने और देखे जाने से भी बेफिक्र हैं

रोमांस की खबरों के बीच, धनुष ने मृणाल को अपने परिवार से मिलवाया है

इतना ही नहीं मृणाल ने धनुष की दोनों बड़ी बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है

बता दें कि न तो मृणाल और न ही धनुष ने अपनी डेटिंग की खबरों पर कोई टिप्पणी की है

YRF की कास्टिंग निर्देशक के बारे में Isha Talwar के विस्फोटक खुलासे से लोग हैरान

Ranveer Singh की सादगी के दीवाने हुए लोग

अस्पताल में भर्ती Shehnaaz Gill, मिलने पहुंचे Karan Veer Mehra

Webstories.prabhasakshi.com Home