2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। फिर वो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हो या श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड या फिर साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान।
अधिकतर टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं। वहीं कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ फॉर्म से बाहर चल रहे हैं।
वहीं इस साल 2024 की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। जिसमें से टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट यहां देखें।
यशस्वी जायसावल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बतौर ओपनर 23 मैचों में 52.08 की औसत से 1771 रन जोड़े।
कुसल मेंडिस
श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने 48 इंटरनेशनल मैचों में 1860 रन बनाए हैं।
पथुम निसांका
श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2024 में 37 इंटरनेशनल मैचों में 1696 रन बनाए हैं।
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 27 मैचों में 1575 रन जुटाए। उन्होंने पांच शतक और 6 अर्धशतक जमाए। ब्रूक ने इस साल 12 टेस्ट, पांच वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
जो रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में फिसड्डी हैं। वह 17 मैचों में 1556 रन बनाकर सूची में पांचवें पर हैं।