भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज? यहां देखें लिस्ट
मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।
वहीं इस सीरीज में अभी तक भारत ने 3 मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्विप कर दिया है।
वहीं बात करें तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पंड्या की एंट्री हो गई है।
रोहित शर्मा
पिछले साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाली टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल टी20 क्रिकेट में रनों के बादशाह हैं। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उन्होंने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उन्होंने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से 159 टी20 मैच खेले और 32.05 की औसत से 4231 रन जोड़े।
विराट कोहली
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। जिन्होंने भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 3056 रन बनाए हैं। हालांकि, रोहित के साथ कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2596 रन जुटाई हैं। उनका इस दौरान औसत 38.74 का रहा।
केएल राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 72 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। राहुल लंबे समय से टीम इंडिया टी20 टीम से बाहर हैं।
हार्दिक पंड्या
वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं। जिन्होंने भारत के लिए अभी तक 113 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 28.17 की औसत से 1803 रन जोड़े हैं।