सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्तूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
इस सीरीज रोहित शर्मा एक स्पेशल क्लब में शामिल हो सकते हैं। उन्हें इस दौरान महज एक शतक की जरूरत है।
हमारी इस रिपोर्ट में देखें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन से हैं?
सचिन तेंदुलकर
पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। जिन्होंने 24 साल के करिर में 664 मैचों में 100 शतक जड़े हैं। उन्होंने टेस्ट में 51 तो वनडे में 49 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली
वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने 550 मैचों में 82 सेंचुरी लगाई है। उन्होंने टेस्ट में 30, वनडे में 51 और टी20 में एक शतक जड़ा है।
रोहित शर्मा
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने 499 मैचों में 49 शतक लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 12, वनडे में 32 और टी20 इंटरनेशनल में पांच सेंचुरी बनाई। वह स्पेशल क्लब में एंट्री से महज एक शतक दूर हैं।
राहुल द्रविड़
पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 509 मैच खेलने के बाद 48 शतक ठोके। उन्होंने टेस्ट में 36 और वनडे में 12 सेंचुरी लगाई।
वीरेंद्र सहवाग
वहीं पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। जिन्होंने 374 मैचों में 38 शतक जमाए। उन्होंने टेस्ट में 23 वनडे में 15 सेंचुरी ठोकी है।