IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पेल डालने वाले गेंदबाज
आईपीएल 2025 का क्रेज जारी है, अभी तक इसी सीजन के 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
आईपीएल इतिहास में 5 सबसे महंगे स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चार भारतीय हैं।
मोहम्मद शमी
SRH के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में पंजाब के खिलाफ जमकर कुटाई हुई। शमी ने चार ओवरों के स्पेल में बगैर विकेट लिए 75 रन लुटाए। उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। वह बाल-बाल बेइज्जती से बच गए। अगर शमी दो रन और खर्च देते तो जोफ्रा आर्चर को पछाड़ देते।
जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के पेसर जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला है। उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवरों में 76 रन खर्च किए थे। रॉयल्स को आर्चर ने इस दौरान कोई विकेट भी नहीं दिलाया।
मोहित शर्मा
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना विकेट लिए 73 रन लुटाए। मोहित तब गुजरात टाइटंस में थे। वह मौजूदा सीजन में दिल्ली फ्रेंचाइजी में हैं।
बासिल थम्पी
बासिल थम्पी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने 2018 में आरसीबी के खिलाफ मैच में 70 रन लुटाए थे। वह अपने स्पेल में विकेट नहीं ले सके थे।
यश दयाल
लिस्ट में तेज गेंदबाज यश दयाल पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के खिलाफ बिना विकेट लिए 69 रन खर्च किए थे। दयाल उस दौरान जीटी का हिस्सा थे।फिलहाल वो अब आरसीबी में हैं।