@BCCI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसका पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
@BCCI
वहीं इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 162 रन ही बनाए।
इस दौरान भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, सिराज जैसे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।@BCCI
वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। वह इस साल टेस्ट में बेहतरीन फॉर्म में हैं। @BCCI
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल 114 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। उनका घर पर टेस्ट में ये 12वां 50 प्लस स्कोर है। @BCCI
इससे पहले 11 बार खेली गई 50 से ज्यादा स्कोर वाली पारियों में वह सिर्फ एक बार शतक के पार पहुंच सके हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन पहली पारी में 44.1 ओवर में 162 रन ही बना सकी।
केएल राहुल पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर के तौर पर सुनील गावस्कर (75) और वीरेंद्र सहवाग (51) के क्लब में शामिल हो गए हैं।