IPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने का करनामा करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ऊपर निकल गए हैं।
युजवेंद्र चहल ने बुधवार 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट लेकर तहलका मचा दिया। चहल ने आईपीएल में 9वीं बार एक पारी में चार विकेट चटकाए और रिकॉर्ड बनाया। इस लिस्ट में वे पहले स्थान पर हैं।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों कि लिस्ट में टॉप पर युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 9 बार एक पारी में 4 विकेट झटके हैं।
केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वे अब तक 8 बार ये कारनामा कर चुके हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड नरेन के ही नाम दर्ज था।
वहीं मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज लसित मलिंगा ने आईपीएल इतिहास में सात बार 4 विकेट हॉल प्राप्त किया। वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए कुल 6 बार एक पारी में 4 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
रबाडा ने आईपीएल में 82 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 22.29 की बेहतरीन औसत और 8.52 की इकॉनमी रेट के साथ 119 विकेट झटके हैं।