पालम एयरबेस में मृत मिले मोर, पोस्टमॉर्टम में हीटवेव मौत का कारण

दिल्ली के पालम एयरबेस पर कई मोर मृत मिले है, जिनके मरने का कारण हीटवेव बताया गया है

हीटवेव के साथ ही मोर में निमोनिया और हेपाटाइटिस की बीमारी भी सामने आई है

विभाग के मुताबिक 28 जून के बाद एयरबेस पर किसी मोर की मौत की सूचना नहीं मिली है

विभाग ने मोर की सुरक्षा के लिए हीट वेव से निपटने के लिए व्यापक कदम एयरबेस पर उठाए है

वन एवं वन्यजीव विभाग ने निरीक्षण के दौरान पालम एयरबेस पर मोर मृत पाए थे

जानकारी के मुताबिक पालम में चार जून से 25 जून के बीच 27 मोर मृत मिले है

मोर की सुरक्षा के लिए पानी के गड्डे बनाए है, जिनमें भोजन और पानी डाला जा रहा है

पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन ने की द्विपक्षीय बैठक

Farooq Abdullah ने आतंकवादियों को दी चेतावनी - ये नहीं रुका तो भुगतने होंगे बुरे परिणाम

चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं Priyanka Gandhi, पहली बार करेंगी नामांकन

Webstories.prabhasakshi.com Home