तीसरी बार PM बनने के बाद इटली की यात्रा पर जाएंगे Modi

पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पद संभालने के बाद G7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी G7 समिट के लिए इस सप्ताह इटली की यात्रा करने वाले है

इटली के अपुलीया में बोर्गो इग्नाज़िया के लक्जरी रिसॉर्ट में 13 से 15 जून G7 समिट आयोजित होगा

जी7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में भीषण युद्ध और गाजा में संघर्ष का मुद्दा छाए रहने की संभावना है

जो बिडेन, इमैनुएल मैक्रॉन, फुमियो किशिदा, जस्टिन ट्रूडो समिट में हिस्सा लेंगे

नरेंद्र मोदी 13 जून को इटली के लिए रवाना होंगे और 14 जून को लौटेंगे

तीसरी बार पीएम बनने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा है

रूसी तेल खरीद को लेकर Peter Navarro ने फिर भारत पर साधा निशाना

America में सितंबर में क्यों मनाया जाता है Labor Day?

प्रधानमंत्री Narendra Modi की जापान यात्रा, टोक्यो में क्या हो रहा है?

Webstories.prabhasakshi.com Home