CM Yogi से बोले विधायक, बेलगाम अफसरों के खिलाफ सबूत मांगने की बजाय करें कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में प्रदेश से बीजेपी को मिली करारी हार की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

जिसमें सबसे बड़ी वजह सामने आयी है कि एक तो बेलगाम अफसर शाही ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया। दूसरा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से और खराब हो गया।

मुख्यमंत्री ने विधायकों की बात सुनी और भरोसा दिलाया कि पार्टी नेतृत्व उनके साथ है, सब कुछ भुलाकर अब आगे की तैयारी करें।

उन्होंने कहा जहां पर पार्टी को कम वोट मिले है, वहां पर संगठन को मजबूत करें। पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलेगा।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार की योजनओं का प्रसार करें और अगर किसी अफसर से शिकायत है तो सुबूत के साथ मुझे बताएं कार्रवाई की जाएगी।

मगर योगी की सुबूत मांगने वाली बात तमाम जनप्रतिनिधीयों को समझ में नहीं आ रही है। वह पूछ रहे हैं कि हम जनता के लिये काम करें या फिर सुबूत जुटायें।

विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री को हम पर इतना विश्वास होना चाहिये कि जब हम किसी अधिकारी की शिकायत करें तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये।

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home