अभिनेत्री मिल्ली बॉबी ब्राउन और उनके पति जेक बोंगियोवी ने बीते दिन एक बड़ी घोषणा की
मिल्ली और उनके पति ने बताया कि उन्होंने इन गर्मियों में एक बेटी को गोद लिया है
दोनों ने अपने माता-पिता बनने की घोषणा करते हुए कहा कि हम शांति और निजता के साथ माता-पिता बनने...
...के इस खूबसूरत अगले अध्याय को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं
ब्राउन और बोंगियोवी ने 2023 में सगाई के बाद पिछले अक्टूबर में शादी की
ब्राउन ने पहले भी माता-पिता बनने की इच्छा के बारे में बात की थी
उन्होंने कहा था कि वह अपने पति के साथ एक बड़ा परिवार चाहती हैं
उन्होंने गोद लेने की संभावना का भी जिक्र किया था