Miley Cyrus को अपने विवादों से भरे जीवन पर कोई अफसोस नहीं

हॉलीवुड की स्टार सिंगर माइली साइरस की निजी और प्रोफेशनल लाइफ कई विवादों से घिरी रही है

एक्ट्रेस को मशहूर शख्सियत बनने के लिए अपने दो दशक लंबे करियर में कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा

अभिनेत्री ने अपने जीवन की इन्हीं चुनौतियों और विवादों के बारे में अब बात की है

लास्ट शोगर्ल सीरीज़ की पामेला एंडरसन के साथ अभिनेत्री ने अपने जीवन के कई मुद्दों पर स्पष्ट बातचीत की

अभिनेत्री ने कहा, 'जब मैं अपने जीवन में पीछे मुड़कर देखती हूं, तो सभी गलतियां....

....कोई भी ऐसी चीज़ जिसके बारे में मुझे यकीन नहीं था या जो मुझे समझ में नहीं आई....

....मुझे अपने जीवन के हर पल और हर चरण पर बहुत गर्व है। मैं पीछे जाकर कुछ भी नहीं बदलूंगी'

कौन हैं Avika Gor के मंगेतर Milind Chandwani?

Palak Tiwari ने दूसरी अभिनेत्रियों से कॉम्पिटिशन पर क्या कहा?

Deepika Padukone के साथ रिलेशनशिप में थे Muzammil Ibrahim

Webstories.prabhasakshi.com Home