WhatsApp पर Meta AI को जल्द मिलेगा 'वॉइस चैट' मोड

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप पर मेटा एआई को जल्द ही ‘वॉइस चैट’ मोड मिल सकता है....

....जिससे यूज़र चैटबॉट के साथ बेहतर तरीके से संवाद कर सकेंगे और अपनी बातचीत को निजीकृत कर सकेंगे

इस फीचर को सबसे पहले WABetainfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.24.18.18 अपडेट पर देखा था....

....जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही यह ऐप के स्टेबल वर्जन में भी आ सकता है

नया वॉयस चैट मोड उपयोगकर्ताओं को वॉयस कमांड का उपयोग करके मेटा एआई के साथ वास्तविक समय की बातचीत करने की अनुमति देगा

नए फीचर से मेटा एआई के साथ तेज़, अधिक स्वाभाविक और अधिक कुशल बातचीत होने की उम्मीद है

मेटा एआई कथित तौर पर उपयोगकर्ता के प्रश्नों का उत्तर एक चयनित आवाज़ में देने में सक्षम होगा

Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

अब Instagram और Facebook चलाने के लिए महीने में देने होंगे इतने रुपये!

Festival Sale में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय न करें ये गलतियां

Webstories.prabhasakshi.com Home