जम्मू-कश्मीर के परिणाम पर Mehbooba Mufti ने NC-कांग्रेस को दी बधाई

जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को खासी सफलता मिली है। वहीं पीडीपी के हिस्से ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा है।

जिसको लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए।

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती के बयान के मुताबिक, आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा कि मैं नेकां नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी एक स्थिर सरकार के लिए मतदान करने के लिए बधाई देना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा के लिए के लिए लोगों को विशेष रूप से 5 अगस्त, 2019 के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि केंद्र को फैसले से सबक लेना चाहिए और सरकार के मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो यह विनाशकारी होगा।

AMU को मिले अल्पसंख्यक दर्जे पर जानें Supreme Court ने कहा ये

छठ पर बोले CM Yogi कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ

Shivraj - बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए खतरा, उन्हें उखाड़ फेंकना भाजपा का संकल्प

Webstories.prabhasakshi.com Home