Mayawati ने दलों से एक देश एक चुनाव विधेयक का समर्थन करने का आग्रह किया

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें आरक्षण पर नहीं बोलना चाहिए।

मायावती ने आरोप लगाया कि जब वे संप्रग सत्ता में था, तब उन्होंने एससी-एसटी को पदोन्नति में आरक्षण देने वाले विधेयक का विरोध करने के लिए सांठगांठ की थी।

उन्होंने एक देश-एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे खर्च कम होगा और जनहित के कार्य ज्यादा नहीं रुकेंगे।

यूपी की पूर्व सीएम ने यह भी दावा किया कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जो संकल्प लिए जा रहे हैं, उनसे अब देश की जनता को कोई विशेष लाभ होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसी पार्टी या किसी व्यक्ति विशेष या संस्था को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान में संशोधन करती है तो “हमारी पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी।

मायावती ने कहा कि गरीबों और मजलूमों की पार्टी होने के नाते बसपा एक देश-एक चुनाव को लेकर भाजपा सरकार द्वारा लाये जाने वाले संबंधित विधेयक का स्वागत करती है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश व आम जनहित में कार्य करना बेहतर होगा।

Vadodara Bridge Collapse में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई

विधायक कर रहे हैं DK Shivakumar को Karnataka का सीएम बनाने की मांग!

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home