उपचुनाव को लेकर बोलीं Mayawati - बसपा की वजह से भाजपा और सपा की नींद उड़ी

मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा व समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनावों में उनकी पार्टी के मैदान में होने से दोनों दलों की नींद उड़ गयी है

उन्होंने आरोप लगाया कि इसलिए दोनों पार्टियों के नेता ध्यान बांटने के लिए नारे गढ़ रहे हैं। मायावती ने प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच गठबंधन का आरोप लगाया।

बसपा प्रमुख ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हाल में दिये भाषणों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि कहा कि हर मामले में इनकी (भाजपा व सपा) दोगली सोच व नीतियों को ध्‍यान में रखकर वास्‍तव में होना यह चाहिए कि ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।’

मायावती ने पत्रकारों से कहा, “जब से उप्र में नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव घोषित हुए हैं तब से भाजपा और सपा की नींद उड़ी हुई है क्योंकि बसपा भी अकेले यह चुनाव लड़ रही है।”

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि काफी समय से एक-दो उपचुनाव को छोड़कर बसपा अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़ी है तबसे खासकर भाजपा और सपा मिल बांटकर चुनाव लड़ते रहे हैं।

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि प्रदेश में विकास व कानून व्‍यवस्‍था के मामले में भाजपा और पूर्व की सपा सरकार की तुलना में केवल बसपा का ही शासनकाल काफी बेहतरीन रहा है।

उपराष्ट्रपति Dhankhar ने कृषि मंत्री को खरी खरी सुनाई, कहा - किसानों की मांगें पूरी करो

फडणवीस को लेकर शिंदे के नखरे के पीछे ‘दिल्ली में बैठी महाशक्ति’ : Sanjay Raut

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन श्रीनगर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

Webstories.prabhasakshi.com Home