Akash Anand को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के दायित्‍वों से Mayawati ने किया मुक्त

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी और आंदोलन के हित में और आनन्‍द के पूर्ण परिपक्वता हासिल करने तक उन्होंने यह निर्णय लिया है।

बसपा प्रमुख ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में आकाश आनन्‍द को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

मायावती ने अपने बयान में कहा कि बसपा एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब के आत्म-सम्मान, स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी आंदोलन है....

....पार्टी व आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

हाल ही में सीतापुर में एक चुनावी रैली में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में आकाश आनंद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

आकाश आनन्‍द ने छह अप्रैल को नगीना लोकसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत की थी।

अमित शाह की नक्सलियों से खास अपील, हथियार छोड़ने को कहा

मणिपुर की स्थिति को लेकर संसद में बोले अमित शाह

बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड पहुंचे

Webstories.prabhasakshi.com Home