यूपी उपचुनाव में ताल ठोकने को Mayawati तैयार, सपा और भाजपा की बढ़ेगी टेंशन

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की कि उनकी पार्टी सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक का ब्यौरा एक्स पर साझा किया, जिसमें सभी दस निर्वाचन क्षेत्रों में बसपा के उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि फूलपुर और मंझवा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। मायावती के इस ऐलान से भाजपा और सपा की टेंशन बढ़ सकती है।

बैठक के दौरान मायावती ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया और उन पर विभाजनकारी "बुलडोजर राजनीति" का इस्तेमाल....

.... बेरोजगारी और सामाजिक पिछड़ेपन जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया।

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने मस्जिदों, मदरसों और वक्फ संपत्तियों के संचालन में सरकार के हस्तक्षेप की भी निंदा की।

बैठक में राज्य पार्टी इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें आगामी उपचुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

शरद पवार को लेकर बोले Fadnavis - वो तो होशियार हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन

निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर PM Modi ने दिया जवाब - बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

Webstories.prabhasakshi.com Home