Mayawati का ऐलान - महाराष्ट्र, झारखंड और उप्र उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर उपचुनाव अपने दम पर लड़ेगी।

इससे स्पष्ट हो गया है कि बहुजन समाज पार्टी को अब किसी भी पार्टी पर भरोसा नहीं रह गया है और वह खुद से खड़ा होने की कोशिश कर रही है।

मायावती ने एक्स पर लिखा कि चुनाव जितना कम समय में तथा जितना पाक-साफ अर्थात् धनबल व बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर होगा।

महाराष्ट्र व झारखण्ड में चुनावी तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाना का पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर है।

इसके साथ ही यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि बीएसपी इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें।

उन्होंने लोगों से अपील की कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें।

इसके बाद मायावती ने अखिलेश यादव की टेंशन उत्तर प्रदेश में बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Prashant Kishor का बिहार सरकार पर वार, बोले- शराबबंदी केवल सरकारी फाइलों में लागू है

फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ CM Stalin ने किया लंच, प्रयासों के लिए जताया आभार

युवा आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के अंत के लिए कठोरता दिखानी होगी: Shah

Webstories.prabhasakshi.com Home