आर्कटिक के जंगलों में लगी भीषण आग

आर्कटिक के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है

बीते पांच वर्षों के दौरान ये तीसरी बार जंगलों में आग लगी है

आग के कारण जंगल की लगभग 460,000 हेक्टेयर भूमि जल गई है

आग लगने के कारण कुल मासिक कार्बन उत्सर्जन भी बढ़ा है

ये कार्बन उत्सर्जन बीते दो दशकों में तीसरा सबसे अधिक है

आर्कटिक के जंगलों में लग रही आग मूल रूप से ग्लोबल वार्मिंग के कारण है

जंगल की आग के कारण आर्कटिक दुनिया की तुलना में चार गुणा तेजी से गर्म हो रहा है

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Gen Z के प्रदर्शन के बाद PM Oli ने दिया इस्तीफा

Webstories.prabhasakshi.com Home