Ramadan में शादीशुदा जोड़े सिर्फ रात में ही बना सकते हैं शारीरिक संबंध

रमजान के दौरान कुछ विशेष नियमों का पालन करना आवश्यक होता है, खासकर कपल्स के लिए

इस्लाम अनैतिकता और ऐसी किसी भी चीज़ को प्रतिबंधित करता है जो लोगों को पाप की ओर ले जाए

लेकिन विवाहित जोड़ों को अपनी प्राकृतिक आवश्यकताओं को पूरा करने की अनुमति देता है

रमजान के दौरान अंतरंगता की अनुमति है, लेकिन केवल रोज़े के समय के बाद

यदि कोई रोज़े के दौरान इस नियम का उल्लंघन करता है

तो प्रायश्चित स्वरूप उसे साठ दिन लगातार रोज़ा रखना होगा या छह गरीबों को भोजन कराना होगा

विवाहित जोड़ों को दिन के समय एक-दूसरे को चूमने की अनुमति है, लेकिन संयम बनाए रखना आवश्यक है

गर्मियों में सिर की घमौरियों से कैसे पाएं राहत

गर्मियों का स्वादिष्ट इलाज है Mango Green Tea Popsicles

देसी Boba Tea Recipe

Webstories.prabhasakshi.com Home