मोदी सरकार के कई मंत्रियों को मिली हार, नहीं चल सका जादू
बीजेपी के कई नेताओं और मंत्रियों को लोकसभा चुनाव चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है
इसमें स्मृति ईरानी को अमेठी सीट से किशोरी लाल मीणा से मात मिली है
तिरुवनंतपुरम सीट से मंत्री राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर ने हराया है
मंत्री अजय मिश्रा टेनी खीरी सीट पर समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा से हार गए
पश्चिम बंगाल में बांकुरा सीट पर शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार टीएमसी के अरूप चक्रवर्ती से हारे
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड की खूंटी से हारे हैं
बाड़मेर सीट से मैदान में उतरे कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी जीत नहीं सके
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन तमिलनाडु के नीलगिरी सीट से साख नहीं बचा सके
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक कूच बिहार सीट से जीत नहीं सके
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से हरेंद्र सिंह मलिक से हारे
केंद्रीय मंत्री भगवंत खूबा कर्नाटक के बीदर से मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे के खिलाफ जीत नहीं सके
राज्य मंत्री कौशल किशोर मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आर.के. को हराने में सफल नहीं हुए
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे चंदौली सीट सपा के बीरेंद्र सिंह को गंवा बैठे
महाराष्ट्र के भिवंडी सीट पर पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल एनसीपी (शरद गुट) के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे के हाथों हार गए
कांग्रेस के कल्याण वैजनाथ राव काले जालना सीट पर रावसाहेब दानवे को हराने में सफल रहे
डिंडोरी सीट पर एनसीपी शरद गुट के भास्कर भगारे ने स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार को हराया है