Mamta ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा - मृत्यु कुंभ में बदल गया है अब महाकुंभ

ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर तीखा हमला किया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हाल ही में ट्रेन को लेकर मची भगदड़ से संबंधित मौतों के संदर्भ में इसे 'मृत्यु कुंभ' कहा।

बनर्जी ने आरोप लगाया कि जहां वीआईपी को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं गरीबों को आवश्यक सुविधाओं तक पहुंच से वंचित किया जा रहा है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की आलोचना की, उस पर देश को विभाजित करने के लिए धर्म बेचने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए सवाल किया आपने इतनी गंभीर घटना को इतना बढ़ा-चढ़ाकर क्यों दिखाया?

बंगाल में सत्तारूढ टीएमसी नेता ने आगे कहा कि उचित योजना बनाई जानी चाहिए थी, घटना के बाद कुंभ में कितने आयोग भेजे गए हैं?

बनर्जी ने आगे आरोप लगाया कि शवों को (कुंभ से) बिना पोस्टमॉर्टम के ही बंगाल भेज दिया गया और कहा कि वे दावा करेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

हालात का जायजा लेने पंजाब-हिमाचल दौरे पर जाएंगे PM Modi

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

Webstories.prabhasakshi.com Home