भारत के आगे झुके मालदीव के मोइज्जू, कम हुई अकड़

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 7 अक्टूबर को द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आ सकते है

भारत और मालदीव सितंबर की शुरुआत से ही मुइज्जू की अपेक्षित यात्रा की तैयारी है

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की ये दूसरी भारत यात्रा होने वाली है

मुइज्जू की यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और मालदीव के संबंध बीते वर्ष नवंबर के बाद तनावपूर्ण थे

मुइज्जू ने कहा था कि तीन विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन करने वाले भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुला ले

इसके बाद भारत ने 10 मई तक अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया था

भारत ने सैन्य कर्मियों की जगह डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टरों के संचालन के लिए असैन्य कर्मियों को तैनात किया था

Pakistan-Saudi Arabia की डील पर क्या बोला भारत?

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Webstories.prabhasakshi.com Home