Recipe । क्रिसमस पर घर पर बनाएं ट्रेडिशनल प्लम केक

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए कुछ ट्रेडिशनल बनाना चाहते हैं तो प्लम केक ट्राई कर सकते हैं

मार्केट में प्लम केक आसानी से नहीं मिलते हैं, इसलिए आप घर पर इसे बनाने का ट्राई करें

सामग्री- 1 कप बटर, डेढ़ कप चीनी, 6 अंडे, 125 ग्राम बादाम कटे हुए, 2 चम्मच वनीला एसेंस, ढाई कप मेवे और 2 कप आटा

बनाने की विधि- सबसे पहले आप फ्रूट्स और बादाम को 2 बड़े चम्मच मैदा के साथ मिलाकर एक तरफ रख दें

इसके बाद आप मक्खन, चीनी, अंडे और वनीला एसेंस को एकसाथ मैदे में मिलाएं और इसके बाद फ्रूट मिक्सर को मिला दें

अब इस मिश्रण को बेकिंग टिन में डालकर प्रीहीट ओवन में 30 मिनट के लिए बेक करें

यह लीजिए आपका टेस्टी प्लम केक बनकर तैयार है अब आप इसको ठंडा होने के बाद सर्व करें

चमकदार त्वचा के लिए गाजर और लौकी का सूप पिएं

Pineapple Jam Recipe: घर पर अपना खुद का मीठा और चटपटा अनानास जैम बनाएं

घर पर बनाएं ये हर्बल शैम्पू, पहले इस्तेमाल से कम हो जाएगा हेयर फॉल

Webstories.prabhasakshi.com Home