सर्दियों में फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो घी की मदद से बनाएं ये लिप बाम
सर्दियों के मौसम में होठ ड्राई होकर फटने लगते हैं, ऐसे में लिप बाम का इस्तेमाल करना जरूरी है
मार्किट में कई तरह के लिप बाम उपलब्ध है, लेकिन इनसे ज्यादा लोगों के होठ काले हो जाते हैं
ऐसे में आप घर पर घी की मदद से लिप बाम बना सकते हैं, इससे काले नहीं होंगे और मुलायम रहेंगे
घी से लिप बाम बनाने के लिए आप चुकंदर को कद्दूकस करें और फिर इसे सूती कपड़े में डालकर निचोड़ लें
फिर इस रस में घी डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर एक कंटेनर में भरकर कुछ देर के लिए फ्रीजर में रख दें
आप चाहे तो इसमें विटामिन ई कैप्सूल भी डाल सकते हैं, इससे लिप बाम अच्छा असर करेगा
अगर आप घी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इसकी जगह नारियल तेल का इस्तेमाल करें