घर पर बनाएं ये हर्बल शैम्पू, पहले इस्तेमाल से कम हो जाएगा हेयर फॉल

सर्दियों में बाल ज्यादा झड़ते हैं, ऐसे में क्या किया जाए जिससे हेयर फॉल कम हो जाए?

इसके लिए आप घर पर हर्बल शैम्पू बना सकते हैं, ये आपके बालों को सही पोषण देगा

इससे आपके बालों का झड़ना कम होगा, लंबाई तेजी से बढ़ेगी और ये मजबूत भी होंगे

सामग्री- 1 बड़ी पत्ती एलोवेरा, 1 बड़ी कटोरी रीठा, 1 बड़ा गिलास नीम का जूस, 1 बड़ी कटोरी शिकाकाई...

...जरूरत अनुसार एशेंशियल ऑयल, 1 बड़ी कटोरी सूखा गुलाब, 1 बड़ी कटोरी अलसी और 2 गिलास​ पानी

सबसे पहले एक पैन गैस पर हल्दी आंच पर चढ़ा दें और फिर इसमें नीम का जूस भर दें

अब इसमें शिकाकाई, आंवला, रीठा और असली के बीज डालकर अच्छे से उबाल लें

जब सभी चीजें अच्छे से उबल जाएं, तो इसको ठंडा होने के लिए रख दें और फिर रीठा को मसलकर इसका बीज बाहर निकाल लें

इसके बाद एक मिक्सी में आंवला और रीठा वाली सामग्री डालकर अच्छे से पीस लें

इस तरह से बालों की लंबाई बढ़ाने वाला हर्बल शैंपू बनकर तैयार हो गया, यह आपके बालों को सिल्की, शाइनी और लंबा करेगा

आप चाहें तो यह शैंपू ज्यादा मात्रा में भी बनाकर रख सकते हैं

Lohri 2025 । लोहड़ी के दिन खाई जाती हैं ये चीजें

सर्दियों में घर पर बनाएं मसालेदार दाल का सूप

ठंड को मात देने के लिए करें Chicken and Ginger Soup

Webstories.prabhasakshi.com Home