Beauty Hacks । घर पर बनाएं नारियल की ये क्रीम, मानसून में त्वचा नहीं होगी डल

मानसून का सीजन आते ही स्किन का निखार कम होने लगता है, ऐसे में इसका ध्यान रखना जरुरी हो जाता है

स्किन का ध्यान रखने के लिए आपको पार्लर ट्रीटमेंट लेने की जरुरत नहीं है, बस एक घरेलू नुस्खे से बात बन जाएगी

मानसून में स्किन का निखार बरकरार रखने के लिए नारियल क्रीम का इस्तेमाल करें, आप इसे घर पर ताजा बना सकते हैं

नारियल क्रीम बनाने के लिए सामग्री- 1 कप नारियल तेल, 1 चम्मच नेचुरल एलोवेरा जेल और 1 से 2 बूंदे एसेंशियल ऑयल

इस क्रीम को बनाने के लिए एक कटोरी में पिघला हुआ नारियल का तेल लें और उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें

जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसमें अपनी जरूरत के हिसाब के कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की डालें

आप चाहें तो एसेंशियल ऑयल की जगह लैवेंडर, पेपरमिंट या साइट्रस तेल भी मिक्स कर सकते हैं

इन सबको अच्छे से मिक्स करें और इस तरह से नारियल की क्रीम बनकर तैयार हो जाएगी

इस क्रीम को बनाने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप इसको सिर्फ 10 दिन तक इस्तेमाल में ला सकते हैं

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

Webstories.prabhasakshi.com Home