घर पर बनाएं ये 8 तरह के जायकेदार डोसे

आलू की भरवन और तड़के से बना मसाला डोसा क्लासिक और सबसे लोकप्रिय डोसा है

मेदु वड़ा और डोसा का अनूठा कॉम्बिनेशन है, इसमें मेदु वड़े को डोसे के अंदर भरकर बनाया जाता है

पनीर टिक्का वाला डोसा शायद ही आप ने खाया होगा, यह कॉम्बिनेशन आपको जरुर पसंद आएगा

अगर आप हेल्थ को लेकर सजग रहते हैं, तो यह वेजिटेबल डोसा आपके लिए काफी हेल्दी साबित होगा

अगर आपको कुरकुरा डोसा खाना बेहद पसंद है, तो आप इसे खा सकते हैं, इसमें आप आलू भी भर सकते हैं

रागी डोसा को रागी के आटे, दही, पानी या छाछ को मिलाकर इसे बनाया जाता है

सेट डोसा को स्पोंज डोसा भी कहा जाता है, यह चावल, उड़द दाल, मेथी के बीज और पोहे से बनाया जाता है

चीज प्रेमियों के लिए चीज डोसा डोसा काफी परफेकट है, इसे बना भी काफी आसान है

आटे का ये स्क्रब मिनटों में दूर कर देगा शरीर की टैनिंग

Shoes Cleaning Tips: सफेद जूते साफ करने का सबसे आसान तरीका ये रहा

खाने का स्वाद दोगुना कर देगा आपका होममेड Ginger Garlic Paste

Webstories.prabhasakshi.com Home