घर पर बनाएं ये 8 तरह के जायकेदार डोसे

आलू की भरवन और तड़के से बना मसाला डोसा क्लासिक और सबसे लोकप्रिय डोसा है

मेदु वड़ा और डोसा का अनूठा कॉम्बिनेशन है, इसमें मेदु वड़े को डोसे के अंदर भरकर बनाया जाता है

पनीर टिक्का वाला डोसा शायद ही आप ने खाया होगा, यह कॉम्बिनेशन आपको जरुर पसंद आएगा

अगर आप हेल्थ को लेकर सजग रहते हैं, तो यह वेजिटेबल डोसा आपके लिए काफी हेल्दी साबित होगा

अगर आपको कुरकुरा डोसा खाना बेहद पसंद है, तो आप इसे खा सकते हैं, इसमें आप आलू भी भर सकते हैं

रागी डोसा को रागी के आटे, दही, पानी या छाछ को मिलाकर इसे बनाया जाता है

सेट डोसा को स्पोंज डोसा भी कहा जाता है, यह चावल, उड़द दाल, मेथी के बीज और पोहे से बनाया जाता है

चीज प्रेमियों के लिए चीज डोसा डोसा काफी परफेकट है, इसे बना भी काफी आसान है

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home