वैसे तो रास्पबेरी सर्दियों का फल नहीं है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल अपने ठंड के दिनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए कर सकते हैं
आप रास्पबेरी का इस्तेमाल कुकीज, बार, केक और पुडिंग बनाने में कर सकते हैं
आज हम रास्पबेरी चिया पुडिंग की रेसिपी शेयर कर रहे हैं, इसे बनाने में आसान है और इससे आपकी सर्दियों की क्रेविंग भी शांत होगी
सामग्री- चिया सीड्स (इसके बिना चिया पुडिंग नहीं बनाई जा सकती है), बादाम दूध या नारियल दूध....
....ताजा या जमी हुई रास्पबेरी, मीठे के लिए शहद या मेपल सिरप और वेनिला एक्सट्रैक्ट
सबसे पहले रास्पबेरी, बादाम या नारियल दूध, मेपल सिरप या शहद और वेनिला एक्सट्रैक्ट को ब्लेंडर में डालकर मिक्सचर तैयार कर लें
अब इस मिक्सचर को चिया सीड्स के साथ एक गिलास में डालें और अच्छी तरह मिलाएं
अब इस गिलास को ढककर फ्रिज में कम से कम 1 घंटे के लिए रख दें
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसे रातभर के लिए भी फ्रीज में छोड़ सकते हैं
अंत में दो तीन रास्पबेरी से गिलास पर टॉपिंग करें और इस पुडिंग का आनंद लें