ठंड में घर पर बनाएं Hot Chocolate, नोट करें रेसिपी
ठंड के मौसम में हॉट चॉकलेट मिल जाए, तो कहां ही किसी को सर्दी लगने वाली है
हॉट चॉकलेट गाढ़ा और मीठा डेजर्ट बेवरेज है, जो सर्दियों में शरीर को गर्माहट प्रदान करता है
आमतौर पर लोग बाहर से हॉट चॉकलेट खरीदकर पीते है, ऐसे में हम इसकी रेसिपी लेकर आए हैं
सामग्री- 2 कप मिल्क, 2 चम्मच कोको पाउडर, 2 चम्मच चीनी, 1/4 चम्मच वनिला एक्सट्रैक्ट और टॉपिंग के लिए व्हीप्ड क्रीम या मार्शमैलो
बनाने का तरीका- सबसे पहले आप सॉस पैन में मीडियम आंच पर दूध गर्म करें, ध्यान रहे कि दूध को उबालना नहीं है
अब इसमें कोको पाउडर और चीनी डालें और इन्हें अच्छ से घुलने तक मिक्स करें
इसके बाद इसमें वनिला एक्सट्रैक्ट मिलाएं और फिर दूध पकने का इंतजार करें
फिर इसे एक मग में निकाल लें और ऊपर से व्हिप्ड क्रीम या मार्शमैलो डालकर सर्व करें