Ramadan 2025 Special: दावत में बनाएं दम पुख्त बिरयानी, ये टिप्स करेंगे काम आसान

आप दम पुख्त बिरयानी तैयार कर सकते हैं और इसे रमज़ान की दावत के दौरान मेहमानों को परोस सकते हैं

अगर आप भी घर पर परफेक्ट दम पुख्त बिरयानी बनाना चाहते हैं तो इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखें

दम पुख्त बिरयानी बनाने के लिए लंबे दाने वाले बासमती चावल का इस्तेमाल करें

चावल को पकाने से पहले कम से कम 30 मिनट के लिए भिगोएं, इससे चावल अच्छी तरह से पकता है और टूटने से बचता है

अगर आप चिकन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे कम समय के लिए पकाएं, नहीं तो यह सूख सकता है

मीट को कम से कम 4-6 घंटे के लिए मैरिनेट करें, या हो सके तो रात भर के लिए

मैरिनेशन के लिए दही, तले हुए प्याज़, अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक और नींबू का रस इस्तेमाल करेंं

दम पुख्त बिरयानी बनाते समय उसकी सही तरह से लेयरिंग करना भी उतना ही जरूरी है

Navratri Vrat Recipes: नवरात्रि के दौरान इन स्वस्थ और स्वादिष्ट व्यंजनों को आजमाएं

गर्मियों में त्वचा को ताजगी और चमक देगी Chamomile Tea

लेंट फ्राइडे पर घर पर इस मछली की रेसिपी को आजमाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home